दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी चीज बताने जा रहा हूं जो आपको जीवन में सब कुछ दिला सकती है । और आपका जीवन बर्बाद भी कर सकती है। इसके पहले मैं आपको एक Hindi Story सुनाऊंगा उससे आपको अच्छे से पता चल जाएगा।
दुनिया की सबसे शक्तिशाली चीज (Hindi Moral Story) :
जैसे ही शिक्षक अपने क्लास रूम में प्रवेश करते हैं सारे बच्चे शिक्षक से पूछते हैं कि टीचर दुनिया में सबसे शक्तिशाली क्या है ? जैसे ही बच्चे यह प्रश्न करते हैं शिक्षक को बहुत ही गुस्सा आ जाता है ।
और गुस्सा होकर बच्चों पर चिल्लाते हैं , आपको जरा सी भी तमीज नहीं है। मैं अभी अभी क्लास रूम में आया हूं और आते-आते सवाल पूछ दिया आपकी क्लास अब तक की सबसे डफर क्लास है । मैंने तुम्हारे जैसे बच्चे अपनी जिंदगी में नहीं देखे और ऐसे ही गुस्से में टीचर वहां से चले गए।
टीचर के जाने के बाद सारे बच्चे नाराज हो गए। कुछ बच्चे तो रोने भी लगे , एक दूसरे से बोलने लगे की है कितने गंदे टीचर है। कुछ भी बोलते हैं इतनी भी बड़ी गलती की नहीं थी हमने। बच्चे ऐसा बोल ही रहे थे तभी वह टीचर फिर से वापस आ गए ।
और सारे बच्चों से बोले कि मैं जितना सोचता हूं इतने भी बुरे नहीं हो। तुम बहुत ही अच्छे हो। मैंने तुम्हारा रिजल्ट देखा सभी बच्चों बहुत अच्छी नंबर से पास हुए हैं , मुझे तुम सब पर बहुत नाज है। ऐसा बोलने के बाद टीचर वहां से चले गए ।
शिक्षक के जाने के बाद बच्चे बहुत खुश हो गए थे। एक दूसरे से बहुत खुशी से बात कर रहे थे बोल रहे थे कि हमने जितना सोचा इतना भी गंदे नहीं है। टीचर बहुत ही अच्छे हैं। बच्चे ऐसा बोल रहे थे तभी हो शिक्षक वापस आ गए और बच्चों से पूछा बच्चों क्या हुआ बहुत खुश नजर आ रहे हो क्या बात है मुझे भी बताओ।
बच्चों ने कहा टीचर हमको पहले लगा कि आप बहुत ही गंदे हो लेकिन बाद में हमको आपका सही स्वभाव पता चला के आप बहुत ही अच्छे टीचर हो। इसलिए हम सब बहुत खुश है।
शिक्षक ने कहा कि आपने मुझे प्रश्न पूछा था ना इस दुनिया में सबसे शक्तिशाली क्या है उसका उत्तर यही है इस दुनिया में अगर कोई शक्तिशाली है तो वह है हमारे शब्द।
Moral Of This Hindi Motivational Story :
हमारे शब्द एक ही शक्ति है जिसका इस्तेमाल करके हम दूसरों को बिना छुए उसके मन पर प्रभाव कर सकते हैं। इसेलिए अगर हम इस शक्ति का अच्छे से सोच समझ इस्तेमाल करते हैं तो हम जीवन में बहुत कुछ पा सकते हैं।
अगर हम इसका दुरउपयोग करते हैं , बिना सोचे समझे कुछ भी बोलते हैं तो हमारा जीवन बर्बाद होने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा।
दोस्तों कैसी लगी आपको एक कहानी और कैसा लगा इस कहानी का संदेश । आपको है कहानी पसंद आई है तो कमेंट करके जरूर बताना और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलना और ऐसी ही Hindi Motivational Moral Story पढ़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कीजिए , धन्यवाद ।